आज हलद्वानी में उत्तराखंड लेबर कॉन्ट्रेक्ट कोआपरेटिव फेडरेशन द्वारा आज 60 जरूरतमंद को मोदी राशन किट बांटे गये
आज हलद्वानी में उत्तराखंड लेबर कॉन्ट्रेक्ट कोआपरेटिव फेडरेशन द्वारा आज 60 जरूरतमंद को मोदी राशन किट बांटे गये।
फेडरेशन के निदेशक जितेंद्र मेहता और उनकी टीम जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है जिनके पास राशनकार्ड नही हैं जिनको कंही से भी मदद नही मिल पाई है।
निदेशक लेबर फेडरेशन के कार्यालय हल्द्वानी स्थित तल्ली बमौरी में आज 60 जरूरतमंद मजदूरों को राशन के किट बाटे गए। किट आटा, चावल,दाल, आलू , सोयाबीन बड़ी, तेल, मसाले,नमक, साबुन टूथपेस्ट, बतासे आदि समाग्री थी।
जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता मदन फतर्याल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस दौरान फेडरेशन के निदेशक जितेंद्र मेहता ने बताया कि मा0 मोदी जी के आह्वान पर फेडरेशन सोसयल डिस्टेंस का पालन करते हुए क्षेत्र के हर जरूरतमंद के लिए राशन का किट उपलब्ध करवा रही है है ताकि कोई भी भूखा ना सोए।
किट वितरण में राम सिंह मेहता, आशा शुक्ला ,नवीन बेलवाल,चन्दन मेहता, मन्नू तिवारी,दीपू कश्यप, नीलेश जोशी, नवीन जोशी, गोलू सनवाल, कैलाश बेलवाल आदि कार्यर्ताओं ने विशेष मदद की।