बाजपुर । उधम सिंह नगर के बाजपुर में आज एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उसके आवास पर पहुंच रहे हैं। जहां उससें संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जायेगी। जिसकें बाद उन्हें क्वारनटीन किया जायेगा। कोरोना संक्रिमत जसवंत सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी राजीव नगर बाजपुर जो दिनांक 26/04/ 2020 को हरिद्वार से बाजपुर आया था 28 /04 /20 को इसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर में रेंडम सेंपलिंग करते हुए सैंपल परीक्षण हेतु भेजा गया था। उक्त का सैंपल आज कोरोना पॉजिटिव आया है।कोरोना पॉजिटिव केस एक ट्रक बताया जा रहा जिसका स्वास्थ्य विभाग और पुलिस यात्रा इतिहास निकाल रहीं है।
बरेली राममूर्ति डॉक्टरों के पूल टेस्ट आया कोरोना पॉजिटिव
बरेली। श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में 3 डॉक्टर और 3 नर्स का पूल चैकिंग में आई पॉजिटिव रिपोर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने 15 पूल बनाकर किया था चैकिंग, लालकुआं की एक महिला मरीज का किया था इलाज जिसको बाद में ऋषिकेश भेजा गया था ,ऋषिकेश में महिला पाई गई थी कोरोना पॉजिटिव, कल 3 डॉक्टर और 3 नर्स जिनका पूल पॉजिटिव आया है। कल उनका अलग अलग सैम्पल लिया जाएगा, एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने की पुष्टि।
देहरादून। उधम सिंह नगर में कोरोना का एक पॉजिटिव केस सामने आया है। आज देर सायं सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में स्थापित वायरोलॉजी लैब से मिली रिपोर्ट में इस केस की पुष्टि हुई है। इस तरह उत्तराखंड में शाम 8:30 बजे तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 55 हो गई है। यह मरीज उधम सिंह नगर में किस इलाके का है और वहां के इस समय हालात क्या है यह जानने के लिए बने रहे हमारे साथ।