



संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी ऊधम सिंह नगर में बढ़ते कोरोना मरीजो की संख्या को देखते हुए कालाढूंगी पुलिस द्वार नैनीताल तिराहा व गड्डपू चौकी बॉडर में रविवार को संघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है पुलिस की इस संघन चैकिंग अभियान से दो पहिया वाहनों चालक में हड़कंप मचा रहा चेकिंग कर रहे थाना अध्यक्ष महंत ने बताया कि चेकिंग अभियान में अभी तक 45 नकद चालान काटे गए है। बही कालाढूंगी के चिन्तपुर गांव में एक युवक के कोनसा पोजेटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने पूरे थाना क्षेत्र के कई इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कोटाबाग ब्लॉक के अंतर्गत कमोला,धमोला, चकलुआ, नया गांव, समेत अन्य स्थानों पर स्थित सार्वजनिक स्थानों में भी शारीरिक दूरी का पालन कराया जा रहा है पुलिस द्वारा लोगो को दो गज की दूरी के लिए बनाए गए घेरों में दुकानों के आगे से खड़े होने की हिदायत दी जा रही है। पुलिस द्वारा बैंक के सुरक्षा कर्मियों को भी बैंक के बाहर भीड़ नहीं होने देने के लिए कहा गया। थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में अभियान चलाया गया है इस दौरान बिना मास्क घूम रहे लोगों का चालान भी किया गया। साथ ही अगली बार बिना मास्क के मिलने पर मुकदमा पंजीकरण कराने की चेतावनी भी दी गई। पुलिसकर्मियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानों के बाहर भीड़ जमा नहीं होने देने, सैनिटाइजर का इस्मेताल करने के बारे में लोगों को जागरूक किया। लोगों को लॉकडाउन के बारे में भी जानकारी दी गई।थाना अध्यक्ष महंत ने बताया लोग अपने घरों में ही रहे। अनावश्यक रूप से बाहर न निकले। हालांकि मेडिकल, किराना समेत अन्य जरूरत की सामग्रियों की दुकानें खुली है और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले।

