


रिपोर्टर शाहिद अंसारी

गरीबों के मसीहा पूर्व प्रत्याशी विधानसभा पद के उम्मीदवार नसीम अहमद ने बहेड़ी में सिमैया तरबूज ईद के शुभ अवसर पर बांटे
पूर्व प्रत्याशी विधानसभा पद के उम्मीदवार नसीम अहमद ने बहेड़ी में रमजान के माह में ईद के शुभ अवसर पर मुस्लिम बस्तियों में कुछ लोगों को जाकर अपने हाथों से सिमैया वह तरबूज वितरण किए और लोगों से कहा दूरी का विशेष ध्यान रखें
और अपने हाथों को बार-बार धोते रहें अपने आस पड़ोस कि गरीबों की मदद करते रहें और लॉक डॉन का पालन करें सरकार की गाइडलाइन को ऊपर फॉलो करें और बहेड़ी में किसी भी प्रकार की कमी या परेशानी हो तो मैं नसीम अहमद बहेड़ी में सभी लोगों के साथ खड़ा हूं
