


रिपोर्टर युसूफ वारसी

नैनीताल :- भादयुनि ग्राम सभा तोहरा गांव से बीमार महिला को कुर्सी में बिठाकर 3 किलोमीटर बरसात में पैदल लेकर अस्पताल आए शुक्रवार को नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक के ग्राम सभा भादयुनि के तोहरा सुदरवती गाँव में अति दुर्गम में स्वय शंकर सिंह जीना जी रहते थे उनकी वृद्ध पत्नी श्रीमति चंद्रा जीना उम्र 85 वर्ष रहती थी उनके साथ पुत्र भी रहता है चंद्रा जीना की उम्र बहुत अधिक होने के कारण वह जब घर की सीढ़ियों से फिसल कर गिर गयी और उनकी हालत बहुत गंभीर होने के कारण शुक्रवार को उनका पुत्र व पति सर्कार की तरफ से कोई सुविथा न मिलने के कारण शुक्रवार को खुद ही अपने कंधो पर बैठाकर ले गए
वो बेचार बाप बेटे दोनों अपनी माँ व पत्नी को कंधे पर लाधकर बरसात में भीगते भिगाते ही चल पड़े जिसमे उनको काफी देर लगी लेकिन फिर भी शासन प्रशासन की आँख नहीं खुली क्युकी अस्पताल से जाने के लिए न तो रोड नहीं है और न ही कोई वाहन की सुविधा है लेकिन सरकार की इस गाँव की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है यहाँ के लोग बहुत ही परेशानी से जीवन यापन करते है ।
