


संपादक मुस्तज़र फारूकी

कालाढूंगी। मंगलवार को तहसील कार्यालय में एसडीएम गौरव चटवाल ने पद्भार संभाला।पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अनुमति पास व परमिशन बनाने बालो को भीड़ न लगाने की हिदायत दी कहा पास व अनुमति बनने के लिए सभी लोगो अपने डोकोमैंट जमा कर दे उनको घर बैठे वाट्सप पर ही अनुमति पास उपलब्ध कराया जएगा उन्होंने लोगो से लॉक डाउन का पालन करने कीअपील करते हुए कहा तहसील में लोग एकत्र न हो और सोशल डिस्टेंसिग का खयाल रखें तहसील परिसर उन्होंने तहसील कर्मीयो के साथ समीक्षा बैठक ली। एसडीएम चटवाल ने कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नगर की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा विभाग में लंबित कार्यों का निपटारा किया जाएगा। आम जनता को कोई भी परेशानी नहीं हो इसके लिए हमारी टीम उसके लिए तत्पर रहेगी। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से कालाढूंगी में हो रही भारी पीने के पानी की किल्लत पर ज्यादा ध्यान रहेगा ताकि जल्द से जल्द पानी की समस्या दुरुस्त हो पीने के पानी सड़कों के अलावा मुख्य रूप से राशन वितरण प्रणाली, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, स्कूल सहित अतिक्रमण पर विशेष नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग समय से कार्यालय आएंगे और जनता की समस्याओं का निवारण करेंगे। अगर कोई भी किसी तरह की आपत्तिजनक स्थिति एवं शिकायत में पाया जाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। तहसील में हो रही पीने के पानी की समस्या एवं उपकरणों के लिए भी उन्होंने आला अधिकारियों से पत्र प्रेषित कर जल्द से जल्द उपकरण व जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करवाने की बात कही। तहसील के सभी स्टॉफ मौजूद रहा। एसडीएम् ने कार्यभार सँभालते ही जनता की परेशानियों को दुर करने लिए उठाये कदम
