


रिपोर्टर

कालाढूंगी एसडीएम गौरव चटवाल ने शुक्रवार को ब्लॉक कोटाबाग अंतर्गत तमाम कोरेंटाइन सेंटरो का औचक निरीक्षण किया एसडीएम चटवाल ने लोगों का हाल-चाल जाना उन्होंने हर एक कोरेंटाइन का जायजा लेते हुए कहा किसी भी समस्या पर अवगत कराए एसडीएम चटवाल ने लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के मद्देनजर गुलजारपुर क्वारंटाइन पहुँचकरक्वारंटाइन सेंटर में 2 साल बर्ष की बच्ची को देखकर उनकी परेशानी को देखते हुए एसडीएम चटवाल ने माँ बेटी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर विभाग की संस्तुति के आधार पर इन दोनो को होम कोरेंटाइन कराया जाए। एसडीएम ने सेंटरों निरीक्षण के दौरान वहा बिजली पानी व साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम कटवाल ने सेंटर में रोके गए लोगो से सेंटर के बारे में जानकारी ली और मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के साथ ही साथ सेंटर में खानपान और पेय जल व्यवस्था को दूरस्त रखने के आदेश दिए उन्होंने निरीक्षण के दौरान मुक्तेश्वर निवासी व्यक्ति को कालाढूंगी में कोरेंटाइन देखने पर उन्होंने कहा कि जिले के व्यक्ति को जिले में कोरेंटाइन कियो किया गया है इस लिए इस व्यक्ति को इसके घर भेजकर ही होम कोरेंटाइन कराया जाए । उन्होंने कहा कोई भी परेशानी न हो इनके लिए ग्राम प्रधान पूरा ध्यान रखे। उन्होंने सभी कोरेंटाइन में रह रहे लोगो से पूरा पालन करने व बाहर न निकलने की हिदायत दी इस दौरान उनके साथ थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत आदि पुलिस कर्मी व राजस्व कर्मी उपस्थित थे।
