


ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी

बरेली :- के बहेड़ी में आज फिर एसडीएम राजेश चन्द्र ने मण्डी परिसर में रिथत सरकारी खाद्य गोदाम का किया निरीक्षण ,आपको बताते दें कि सांसद बरूण गांधी द्वारा कुछ दिन पर्व कोदेदारो से वसूली के सम्बंध में मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद लगातार बहेडी एसडीएम राजेश चन्द्र द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है
कल दमखोदा के कनमन के बाद आज एसडीएम द्वारा बहेड़ी में गल्ला गोदाम का निरीक्षण कर रजिस्टरों के रिकार्ड का भी मुआयना किया गया एवं गोदाम इंचार्ज त्रिलोक जन शर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।
