


ब्रेकिंग न्यूज़ बरेली
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
बहेड़ी एसडीएम राजेश चन्द्र व सीओ रामानंद राय थाना देवरनिया मे पीस कमेटी की बैठक करते हुए
बरेली के थाना देवरनिया परिसर मे आज एसडीएम राजेश चन्द्र व सीओ बहेड़ी रामानंद राय की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें शासन-प्रशासन के आदेश से अवगत कराते हुए कहा गया कि आगामी ईद-उल-अजहा(बकरीद) की नमाज़ घरों मे अदा करें,खुले में कुर्बानी न करें

,दूसरे समुदाय की भावनाओं का ख्याल रखें एवं देवरनिया इंस्पेक्टर दयाशंकर को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए,इस मौके पर शीशगढ़ इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी,ईओ देवरनिया,रिछा चौकी इंचार्ज रमेश शर्मा व देवरनिया चेयरमैन पति हाफिज इकराम रज़ा खां सहित थानाक्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व तमाम मस्जिदों के इमाम एवं संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
