ऑक्सीजन युक्त कोविड केयर सेंटर का किया गया कार्य प्रारंभ
रिपोर्टर युसूफ वारसी
हल्द्वानी जनपद नैनीताल मे शासन के निर्देशों पर आक्सीजन युक्त कोविड केयर सेन्टर की स्थापना की जानी है ताकि कोरोना संक्रमित लोगों का और बेहतर तरीके से इलाज किये जा सके। जनपद मे गौलापार स्टेैडियम, मिनी स्टेडियम तथा रामनगर के कन्वेंशन सेन्टर मे आक्सीजन युक्त कोरोना सेन्टर बनाये जाने के लिए जिला जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के निर्देश पर कार्यदायी संस्थानो द्वारा कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। इस सम्बन्ध मे शनिवार की देर सांय एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र सिह भण्डारी की अध्यक्षता मे कोआपरेटिव बैक सभागार मे सम्पन्न हुई इस बैठक मे विद्युत, आरईएस लोनिवि जल संस्थान, पेयजल निगम स्वास्थ्य तथा नगर निगम, कार्यदायी संस्थाओ व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गई उन्होने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओ द्वारा प्रस्तुत, प्रस्ताओं तथा टीएसी प्रस्ताओ की समीक्षा की मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए जो धनराशि इस कार्य के लिए दी है इन कार्यो को गति देते हुये तेजी के साथ यथाशीध्र कार्य करे। उन्होने का कि आक्सीनज सेन्टर कोविड सेन्टर को क्रियाशील किया जाना है अतः इस कार्य को प्राथमिकता दी जा सके सभी कार्यदायी प्राथमिकता से कार्य करें।बैठक मे सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, अधीक्षण अभिन्यता लोनिवि रणजीत सिह रावत, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि अशोक कुमार ,महेन्द्र कुमर , उपजिलाधिकरी विजय नाथ शुक्ल, मुख्य कोषाधिकारी अनीता आर्या, अधिशासी अभियन्ता अशोक कुमार कटारिया व अन्य अधिकारी मौजूद थे