हल्द्वानी ज्वैलरी की दुकान पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आकर सोने धातु के आभूषण (एक चेन , दो जोड़ी कान के टॉप्स व दो अंगूठी ) खरीदने के उपरान्त खरीदे गये आभूषणों की पेमेन्ट ऑन लाईन देने की बात कहकर शिकायतकर्ता के मोबाईल पर ICICI बैंक का एक मैसेज प्राप्त हुआ जो दुकानदार के एकाउण्ट में 1,09,500 रु0 (एक लाख नौ हजार पांच सौ रुपये) का भुगतान होने सम्बन्धी था । परन्तु दुकानदार द्वारा जब बैंक से जानकारी की गयी तो बैंक द्वारा बताया गया कि पेमेन्ट दुकानदार के एकाउण्ट में नहीं आयी है , तब दुकानदार द्वारा दिनांक 24.01.2021 को थाना हाजा पर आकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की लिखित तहरीर दी जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर निर्मल सिंह लटवाल के सुपुर्द की गयी।घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर जाकर शिकायकर्ता की दुकान पर व आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये । प्राप्त फुटेज को सरहदी थानों व विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से तस्दीक करने पर युवकों की पहचान मंजीत सिंह व प्रभुजोत सिंह निवासीगण रुद्रपुर के रुप में हुई । आरोपी युवक घर से फरार रहते हैं और अक्सर ऐसी ठगी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं आरोपी युवक को कारतारपुर पुलिस चैक पोस्ट के पास रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर से गिरफ्तार किया गया ।