


रिपोर्टर युसूफ वारसी

हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद यहां के वांशिंदों को खाने पीने के सामान की किल्लत पैदा हो गई है। लोगों को जरुरी सामान मुहैया कराने के प्रशासन के दावे भी खोखले ही साबित हुए जिस कारण से लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई। लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए क्षेत्र के सामाजिक संगठन जन सेवा एकता कमेटी ने लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।
कमेटी से जुड़े लोगों ने आज जरुरतमंदों को सब्जी और दूध का वितरण किया। जन सेवा एकता कमेटी के अध्यक्ष अलीम खान और उपाध्यक्ष अनवर उर्फ मन्नू ने कहा कि कमेटी जन सेवा के क्षेत्र में पिछले लंबे समय से काम कर रही है। कोरोना काल के दौरान चल रहे लाॅकडाउन में भी कमेटी ने जरुरतमंदों की भरपूर मदद की है। अब जबकि प्रशासन ने बनभूलपुरा क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जिस कारण से लोगों को खाने पीने के सामान की किल्लत पैदा हो गई है। ऐसे में कमेटी ने जरुरतमंदों को हर जरुरत का सामान मुहैया कराने का निर्णय लिया है। कमेटी आगे भी जरुरतमंदों की सेवा करती रहेगी। इस दौरान एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, एसओ बनभूलपुरा सुशील कुमार सहित तमाम लोग मौजूद थे।
