


रिपोर्टर, युसूफ वारसी

इस भयंकर करोना काल में भी सरकार द्वारा शराब की हो रही है धड़ल्ले से बिक्री
उत्तराखंड :- जहाँ एक और पूरे देश में को कोविड-19 कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा एक साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या देखते हुए सरकार द्वारा एक साथ कई जिलों में 2 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया गया है वहीं दूसरी ओर शहर का दौरा कर मातृशक्ति से सीनियर सिटीजन श्री गुरु वचन सिंह जी ने यह देखा कि नगर के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं लोगों द्वारा लोगों द्वारा प्रतिष्ठानों को खोला गया और कहीं-कहीं फल व सब्जी की ठेली लगी दिखाई दी जिसको गुरबचन सिंह जी द्वारा बताया गया है कि नियम और कानून तो सबके लिए बराबर होने चाहिए कहीं-कहीं लोग अपनी मनमानी करते हुए दिख रहे हैं सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जो कि बिल्कुल सही नहीं है
जहां एक और लोगों का काम कारोबार सब चौपट है वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों द्वारा सरकार के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है जोकि सराहनीय है उन्होंने कहा कि मैंने देखा 2 दिन का संपूर्ण लोक डाउन है इस लॉक डाउन की स्थिति में भी आधा शहर खुला है और आधा बंद है यह कैसा लोकडाउन है उन्होंने कहा क्या इसी को लॉकडाउन कहते हैं यह लोकडाउन नहीं हुआ उन्होंने कहा अभी कुछ समय पहले हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश में लॉकडाउन लगाया गया था जो कि 3 माह चला जिस लॉकडाउन में किसी को कोई आपत्ति ना थी और अभी कुछ ही दिन पहले हमारे चीफ मिनिस्टर उत्तराखंड के सीएम साहब ने 2 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाया था वह लोग डाउन था उन्होंने कहा लॉकडाउन चाहे 24 घंटे का हो लॉकडाउन चाहे 48 घंटे का हो लॉकडाउन तो लॉकडाउन होना चाहिए उन्होंने कहा कि जो लोक डाउन कल से है इसको लॉकडाउन नहीं कहेंगे इस लॉकडाउन मे तो मजदूर मजबूर आटो रिक्सा बाला टेम्पू वाला या रोज जमीन खोदकर अपने बच्चो को पानी पीने और पिलाने बाला सब परेशान है इन लोगो को काम करने नही दिया जा रहा है और इन लोगो को पुलिस द्वारा चालान किये जा रहे है डाट फटकार लगाई जा रही है क्या यह लॉक डाउन है इसको लॉकडाउन नही कहेंगे उन्होंने कहा कि अगर सरकार को राजस्व कमाई नही हो पा रही है सरकार द्वारा शराब की दुकानें खुलबा रखी है तो मे सरकार से यह कहना चाहूंगा कि वह सराब की होम डिलिबरी करबाय ताकि सरकार की कमाई बढ़ सके मे यह समझता हूं कि इसको करने के बाद सरकार के पास किसी चीज की कमी नही रहेगी नगर मे आधा सेहर खुला है और आधा बंद यानी के जिसकी लाठी उसकी भैंस क्या इसी को लॉकडाउन कहते है यह कोई अच्छा नियम नही है यह कोई अच्छा आर्डर नही है यह कोई अच्छी बात नही है उन्होंने कहा यदि अगर यह आर्डर हमारे देश के पि एम का है और या हमारे सूबे के सी एम का है तो बह यह बताये जहां एक तरफ गरीब मजदूर व आटो रिक्सा वाला फल ठेली वाला सब्जी वाला अगर लॉक डाउन मे काम नही कर सकते तो यह आधा शहर क्यों खुला है और आधा शहर बन्द है जो कि सही नही है नियम और कानून तो सबके लिए बराबर होने चाहिए एक समान होने चाहिये उन्होंने कहा मातृसक्ति जागो और हमारे उत्तराखंड की जनता जागो मे सभी से विनम्र निवेदन करता हु की इसका खुलकर खंडन करो उन्होंने कहा मे आप लोगो को बता देना चाहता हु की इस सरकार द्वारा पहले से ही इस नसिले पदार्थ को बिक़बा कर के हमारे उत्तराखंड और पहाड़ की जड़ो को खोखला कर दिया गया है अगर अब भी हमारे सूबे के बरिष्ट नागरिको महिलाओं ब नोजबान बच्चो आप लोग अब नही जागोगे तो कब जागोगे क्या आपके घर से कोई आपकी जेब काट कर ले जाएगा तब जागोगे उन्होंने कहा मे सहर मे किसी भी तरह की गंदगी को मे बिल्कुल बर्दास्त नही करूँगा मे अपने क्षेत्र की जनता के साथ यह अन्याय नही होने दूंगा मे हर वक्त हर घड़ी हर संभव अपने क्षेत्र की जनता के लिए लड़ाई लडता रहूंगा जय हिंद जय भारत आपका सेबक।
