


कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में पहुँची रैपिड एक्शन फोर्स बनभूलपुरा अब RAF की निगरानी में
हल्द्धानी में पहुँची रैपिड एक्शन फोर्स की 2 कंपनियां आज शाम बनभूलपुरा में रैपिड एक्शन फोर्स की 2 कम्पनी एवम प्रशाशन की मौजूदगी में ड्रॉन कैमरे से निगरानी की गई वही RAF द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ,

बनभूलपुरा कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में RAF की 2 कम्पनियों के पहरे में रहेगा , वही कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को दूध, खाद्यय सामग्री या सब्जी , फल की आवश्यकता होने पर प्रशाशन द्वारा मुहैय्या कराई जायेगी ,
वही आज प्रशाशनिक अधिकारियों , पुलिस प्रशाशन के अधिकारियों एवं RAF फोर्स के साथ कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में मुनादी की गई । कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर न आये
आप सभी लोग अपने घरों में ही रहे ,
प्रशाशन बार बार मुनादी कर कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र की जनता से लगातार संपर्क बनाये हुये है।फ्लैग मार्च के दौरान ज़िलाधिकारी सबिन बंसल ,एसएसपी सुनील कुमार मीणा , सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह, एस डी एम विवेक रॉय, कोतवाल,CO, बनभूलपुरा थाना इन्चार्ज सुशील कुमार, मौके पर मौजूद रहे।
