


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी :- में शुक्रवार की शाम कांग्रेस नेता व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने सलीम अंसारी के निवास पर पहुंच कर उनके स्वास्थ की जानकारी ली व इलाज हेतु 50 हज़ार की राशि से मदद की है।
सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार सभी लोगों से सलीम अंसारी के लिए मदद की गुहार की जा रही है। जिस गुहार को सुन कर आज शाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने उनके आवास पर पहुंच कर उनका हाल जाना व उनके स्वास्थ लाभ की दुआ भी की है।
सलीम अंसारी लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। शरीर की दोनों किडनी खराब हो चुकी है। डॉ० ने किडनी ट्रांसप्लांट ही एकमात्र विकल्प बताया है।
ज्ञात हो सलीम अंसारी निवासी बनभूलपुरा जो काफी समय से किडनी की बीमारी से ग्रस्त हैं। जिनका इलाज पूर्व में सेंट्रल हॉस्पिटल में चल रहा था और शरीर की दोनों किडनी खराब हो जाने के कारण काफी समय से डायलिसिस चल रही है।
सलीम अंसारी का दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट होना है जहां संभावित खर्चा 10 लाख बताया गया है। डॉक्टर के मुताबिक सलीम अंसारी के पास ट्रांसप्लांट के अतिरिक्त कोई दूसरा विकल्प नही है और जल्दी ही आपरेशन नहीं हुआ तो परिणाम गंभीर हो सकता है।
बता दें सलीम अंसारी की पत्नी ने अपनी किडनी देने की इच्छा ज़ाहिर की थी जिनकी जांच होने पर किडनी मैच भी हो गई है। लेकिन उक्त शख़्स के परिवार की आर्थिक स्तिथि बेहद दयनीय है। जिस कारण उनका इलाज अभी रुका हुआ है। परिवार में तीन छोटे बच्चें है जिनमें बड़े बेटे ने आर्थिक तंगी की वजह से स्कूल छोड़ दिया है।
सलीम अंसारी वर्तमान समय मे भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष भी है जिन्हें पार्टी द्वारा भी सहायता राशि प्रदान की गई है। प्रधानमंत्री फंड व मुख्यमंत्री राहत कोष से भी सलीम अंसारी की मदद की गई है। अब मात्र 3 लाख रुपये की आवश्यकता है जिसके बाद सलीम अंसारी का आपरेशन हो सकेगा।
आप सभी से एक बार फिर गुज़ारिश है कि आप सलीम अंसारी की हर संभव मदद करें व उनके स्वास्थ लाभ की दुआ करें।
नीचे दिए गए अकाउंट नम्बर पर आप सीधे सहायता पहुंचा सकते हैं।
Acount no- 47090100000882

