


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल


आज हल्द्वानी के कांग्रेस भवन स्वराज आश्रम में युवाओ के प्रेरणा स्रोत ,भारत मे संचार क्रांति के नायक पूर्व प्रधानमन्त्री स्व0 राजीव गाँधी की 29वी पुण्यतिथि मनाई गई ज़िले के काँग्रेसभवन स्वराज आश्रम में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सफाई के साथ साथ सेनेटाइजर करवाया गया जिसके उपरान्त कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा स्व0 राजीव गाँधी की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एव साथ ही
श्रद्धांजलि कार्यक्रम स्थल पर पूर्व मंडी अध्यक्ष, ऐ आई सी सी मेम्बर सुमित हृदेश,
पदाधिकारियों के द्वारा स्व0 राजीव गाँधी अमर रहे , कांग्रेस पार्टी ज़िन्दाबाद का उद्घोष भी किया गया
पदाधिकारियों ने युवाओ को एकजुट होने देंश के निर्माण के लिये आगे आने में अपनी भागीदारी करने के लिऐ प्रेरित किया गया यह भी कहा गया की जिस युवाओ के कन्धो पर देश का भविष्य है वही युवा आज देंश में बेरोजगारी से जूझ रहा है आज की वर्तमान सरकार ने स्व0 राजीव गांघी के सपनो को तोड़ दिया है जो सपना देश के युवाओ के लिये स्व0 राजीव गाँधी न देखा था युवा आगे बढे आत्मनिर्भर बने और देश को आगे बढाने में अपना सहयोग दे आज देश की सरकार ने युवाओ का भविष्य अंधकारमय बना दिया है आज देश मे बेरोजगारी चरम पर हैं करोडो युवाओ का भविष्य निरन्तर अन्धकार मय की ओर अग्रसर है 2014 में देश के युवाओं से वादा किया गया था कि सरकार प्रतिवर्ष 2 करोड़ों युवाओं को रोजगार देगी लेकिन आज 6 वर्ष बीतने के बाद कई करोड़ों युवाओं की नौकरी दांव पर लगी हुई है क्या यह सरकार अपने वादों पर खरी उतरी है क्या देश के युवाओं को वर्तमान सरकार रोजगार देने के लिए कोई ठोस रणनीति तय करेगी इन सब बातों को लेकर आज का युवा अपने भविष्य को लेकर चिंता में हैं कल आने वाला भविष्य युवाओं का क्या होगा क्या बेरोजगारी ही देश में हावी रहेगी या वर्तमान सरकार के द्वारा युवाओं के लिए रोजगार के संसाधन बढ़ाए जाएंगे
