कालाढूंगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य ने रविवार को कोटाबाग क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित किया इस दौरान यशपाल आर्य ने दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई इस मौके पर यशपाल आर्य ने कहा कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बड़ा परिवर्तन होगा और प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि साल 2017 में बीजेपी ने जो वादे जनता से किए थे वह सब खोखले साबित हुए हैं। यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में नाकाम साबित हुई है। आज बेरोजगारी और महंगाई के साथ ही आम जनता वर्तमान सरकार से बुरी तरह त्रस्त है। बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन सरकार आपदा पीड़ित किसानों को मुआवजा तक नहीं दे पाई। फीडबैकयशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड की जनता का वर्तमान सरकार से मोह भंग हो चुका है। उन्होंने कांग्रेस में किसी भी प्रकार की गुटबाजी को नकारते हुए कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर मिशन 2022 को फतेह करेगी और भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी । इस दौरान नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य के अलावा कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे।