कांग्रेस के 60 से अधिक टिकट हुए फाइनल शनिवार हो सकती है लिस्ट जारी
ब्यूरो रिपोर्ट जाकिर अंसारी हल्द्वानी
उत्तराखंड विधानसभा 2022 के प्रत्याशियों पहली लिस्ट जारी होने में कांग्रेस हुई लेट। आपको बताते चलें जहां एक और बीजेपी सरकार ने अपनी लिस्ट जारी कर दी उसके 2 दिन के बाद भी अभी तक कांग्रेस ने अपनी लिस्ट जारी नहीं की है
जिसके चलते आज अहम बैठक की गई जिसमें लगभग कांग्रेस के 60 से अधिक टिकट फाइनल हो गए हैं। शनिवार की सुबह को इनकी घोषणा की जा सकती है। हालांकि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कई दौर के मंथन के बाद भी पांच से सात सीटों पर पेंच फंसा हुआ है।
पहली सूची जारी करने में पिछड़ गई कांग्रेस प्रदेश में भाजपा 59 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है जबकि कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन को लेकर शुरूआत में तेजी दिखाने के बाद पहली सूची जारी करने में कुछ पिछड़ गई है। कांग्रेस की ओर से दिसंबर तक पहली सूची जारी करने का दावा किया गया था।
इसके बाद पार्टी की ओर से बताया गया था कि जनवरी के पहले सप्ताह में पार्टी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी।बताया जा रहा है कि अधिकतर सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर सहमति बन चुकी है। प्रत्याशियों के चयन को लेकर गठित स्क्रीनिंग कमेटी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का एक-एक कर इंटरव्यू लेने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है। शनिवार को 60 से अधिक सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो सकती है।
पहली लिस्ट में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम भी शामिल होना बताया गया है।प्रदेश में प्रत्याशियों के चयन को लेकर अधिकतर सीटों पर सहमति बन चुकी है। पांच सात सीटों को छोड़कर अन्य सीटों पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रत्याशियों की घोषणा कल शनिवार को सुबह तक हो सकती है।
अब देखना यह होगा किस प्रत्याशी को कौन सा क्षेत्र बैटिंग करने के लिए मिलेगा या फिर क्रिकेट की पिच अनुसार ही बैट्समैन को भेजा जाएगा। फिलहाल जल्दी ही सस्पेंस भी खत्म होने वाला है