


रिपोर्टर गोपाल बर्गली

युवा कांग्रेस जिला संयोजक उमेश बिनवाल ने आज जिला अधिकारी नैनीताल के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र रावत जी को उत्तराखंड में कोविड-19 महामारी मैं कुछ विशेष बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करने हेतु ज्ञापन भेजा। जो कि बिंदुवार निम्नवत हैं –
1- दूसरे राज्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में आ रहे यात्रियों की ना तो उचित स्क्रीनिंग की व्यवस्था है, ना ही उनको क्वॉरेंटाइन करने हेतु ग्राम सभा स्तर पर कोई उचित संसाधन उपलब्ध हैं ।
इनकी उचित व्यवस्था की जाए।
2- पूरे प्रदेश भर में डॉक्टरों स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस कर्मियों और प्रशासन आदि को सरकार द्वारा पर्याप्त पि पि इ किट व सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं।जिससे इनको और इनके परिवार को कोविड-19 से संक्रमित होने की आशंका है,अतः सरकार इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए उचित वैधानिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
3- कोविड-19 महामारी में हमारे फ्रंटलाइन वॉरियर्स डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, प्रशासन आदि लोगों की अपने घर से अलग खाने व रहने की उचित व्यवस्था सरकार द्वारा की जाए जिससे कि उनके परिवार सुरक्षित रहें।
देखा गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं में कई खामियां नजर आ रही है उन्हें तत्काल दूर करते हुए उचित संसाधन मुहैया करवाने की कृपा करें।
4 – प्रदेश भर के कई सरकारी – गैर सरकारी अस्पतालों में कई जीवनरक्षक दवाओं की भारी कमी है, उनको तत्काल दूर किया जाए।
5- सरकार क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किये गए लोगो के लिए आजिविका के उचित साधन उपलब्ध कराए ताकि उनके परिवारों पर रोजी रोटी का संकट न पड़े ।
उमेश बिनवाल ने कहा कि विधित है कि इस वक्त पूरा भारत और पूरा विश्व WHO द्वारा पंडामिक घोषित की जा चुकी कोविड-19 वायरस से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर जंग लड़ रहा है,व इस काम में पुलिस प्रशासन व सरकार के साथ-साथ विपक्ष भी अहम भूमिका निभा रहा है,पर सरकार द्वारा कई अनछुए पहलुओं पर काम नहीं किया जा रहा है व सरकार के प्रयास कई मायनो में नाकाफी साबित हुए है इसी के कुछ उदाहरण है-लालकुआँ का 10 बेड का अस्पताल 1 डाॅक्टर के भरोसे, और उनके पास भी कोई पीपीई किट नहीं।
किसी भी पुलिस कर्मी के पास हल्के मास्क के अलावा कोई प्रयाप्त पी पी ई किट नहीं,
पूरे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में क्वार॔टाइन सेंटरों में कहीं बिजली तो कहीं पानी का अभाव,
कहीं क्वार॔टाइन सेंटर के लिए झोपङीयां बनाने पर लोग मजबूर।
इन सभी बिंदुओं पर पर मैं इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ,
उपरोक्त सभी मांगों की पूर्ति ना होने और तत्काल इन समस्याओं का निराकरण ना होने की दशा में उत्तराखंड युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश भर में सोशल डिस्टेंस व अन्य प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश भर में आंदोलन करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी
