


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल।
हल्द्धानी में नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृद्देश के द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी के संकटकाल में कांग्रेस पार्टी के सभी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे वही नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि विधायक निधि की कटौती में भी सरकार के साथ पूरी सहभागिता रही है कुल वेतन में 30% की कटौती केवल कांग्रेसी विधायकों ने ही करवाई है जिसकी पुष्टि सूचना के अधिकार के अंतर्गत मांगी गई सूचना से प्राप्त हुई है वही नेता प्रतिपक्ष के द्वारा कहा गया कि समाचार पत्रों के माध्यम से पढ़कर हमारी पार्टी के विधायकों में भारी रोष व्याप्त है कि सत्तारूढ़ दल के पार्टी अध्यक्ष से लेकर विधायक विधायकों ने मात्र मूल वेतन से 30% की कटौती करवाई है नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि इस समय संकटकाल में भी सभी भारी आर्थिक दबाव का सामना कर रहे हैं आय के सभी साधन प्रदेश में शून्य हो चुके हैं वही आज हमारे साथियों ने पत्र के माध्यम से इस संबंध में अपनी नाराजगी व्यक्त की और मूल वेतन से ही 30% की कटौती की जाए इसकी मांग भी मेरे समक्ष रखा नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि भविष्य में कांग्रेस विधायक दल के सदस्यों के मूल वेतन से 30% कटौती की जाए हमारे दल के सदस्यों को इस बात का भी कष्ट है कि सत्तारूढ़ भाजपा ने कांग्रेस को आरोपित किया था उनके वेतन कटौती में सहयोग नहीं कर रहे हैं जबकि प्रारंभ से ही कांग्रेस पार्टी के विधायकों के वेतन से 30% की कटौती की जा रही है वहीं नेता प्रतिपक्ष ने सत्तारूढ़ भाजपा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के हितों के लिए खड़ी रहती है पहले भाजपा अपने विधायकों के आपदा काल में वेतन कटौती का ब्यौरा आम जनता तक समाचार पत्रों के माध्यम से पहुचाये कि कोरोना महामारी के दौरान भाजपा विधायकों ने कितने प्रतिशत वेतन अपना अभी तक राहत कोष में दिया है।

