


काठगोदाम पुलिस,अर्द्धसैनिक बल व प्रशासन ने क्षेत्रान्तर्गत निकाला फ्लैग मार्च
काठगोदाम आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने व आम जनता को जागरूक करने हेतु थाना काठगोदाम पुलिस, अर्द्धसैनिक बल (CRPF) व प्रशासन ने काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत निकाला फ्लैग मार्च, जनता को भयमुक्त होकर चुनाव में प्रतिभाग करने की अपील की गई

आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने व आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत आज दिनांक- 17-01-2022 को श्री पंकज भटट् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में थाना काठगोदाम पुलिस, अर्द्धसैनिक बल (CRPF) व प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से सम्पूर्ण काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च निकाला गया। सम्पूर्ण फोर्स द्वारा थाना काठगोदाम में एकत्र होकर नारीमन,कॉलटैक्स, शीशमहल, हाईडिल गेट रानीबाग, गौलापार, खेड़ा,दमुवाढुगां होते हुए सम्पूर्ण थाना
काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में बिना किसी के दबाव में आये हुए भयमुक्त होकर मतदान करने तथा कोविड-19 के दृष्टिगत शासन/ प्रशासन द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का पालन करने, मास्क धारण करने व सोशल डिस्टेन्सिंग का प्रयोग करने की अपील की गयी फ्लैग मार्च में श्रीमती रिचा सिंह सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम व थाना पुलिस बल, CRPF फोर्स के अन्य अधि0/कर्म0 गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत जारी आदेश-निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन किया गया

CORBET BULLETIN NEWS
कॉर्बेट बुलेटिन न्यूज़
सप्ताहिक समाचार पत्र
एवंयूट्यूब चैनल वेब पोर्टल को आवश्यकता है
एडिटर,एंकर,प्रदेश प्रभारी, जोनल प्रभारी, मंडल प्रभारी, जिला ब्यूरो चीफ,तहसील प्रभारी, थाना स्तर व, ब्लॉक स्तर पर रिपोर्टरो, छायाकार, की अतिशीघ्र आवश्यकता है।पूरे भारत में,इच्छुक युवक-युविताएं अपने डॉक्यूमेंट सहित,,,आधार कार्ड..रिज्यूम,एजुकेशन की मार्कशीट,पासपोर्ट साइज फोटो,हमारे व्हाट्सएप नंबर *9837176999 पर सेंड करें आप मेल भी कर सकतें हैं।
