


रिपोर्ट :मोहम्मद उस्मान अंसारी

उत्तराखंड के शक्तिफार्म पुलिस द्वारा ग्राम दोन्दा फार्म झेत्र से सुबह के समय अभियुक्त शिशु सिंह उर्फ सुरजीत सिंह पुत्र मिलक सिंह निवासी ग्राम दोन्दा फार्म शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर को दोन्दा फार्म के पास बहने वाले नाले के किनारे अवैध शराब की भट्टी लगाकर शराब कशीदगी करते हुए भट्टी के उपकरणों व काले रंग की ट्यूब में50 लीटर अवैध शराब खाम के गिरफ्तार किया गया। वर्तमान समय में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा अपने आदेश संख्या5402- कोविड-19) /2019-2020 दिनांक 23/03/2020 के तहत धारा 144 कर्फ्यू जारी है। अभियुक्त शिशु सिंह उर्फ सुरजीत सिंह आदेशो का उलंघन करते हुए बिना मास्क पहने पाया गया। फर्द बरामदगी, गिरफ्तारी व जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश की अवहेलना के आधार पर मु0 एफ आई आर नo – 183/2020 U/S 60(2) एक्स .एक्ट, 188/269 आई पी सी व 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 बनाम शिशु सिंह उर्फ सुरजीत सिंह पंजीकृत किया गया.!!
पुलिस टीमः-
(1) उ0नि0 संजीत कुमार
(2) का0 68 भूपाल सिंह
(3) का0 753 कुंदन सिंह
