



रिपोर्टर :मोहम्मद उस्मान अंसारी
जांच के दौरान सही पाया गया कोटा धारक
आज कुछ कार्ड धारकों की शिकायत पर शक्ति फार्म निर्मल नगर में एक कोटा धारक की जांच करने पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर सितारगंज तो वहीं उपस्थित कोटा धारक ने बताया कि मैं सभी को पूरा राशन देता हूं और कभी किसी को कम राशन नहीं दिया है लेकिन सन 2014 के बाद जो भी एक्स्ट्रा यूनिट चढ़े हैं उन यूनिटों का राशन अभी नहीं दिया जा रहा है और सन 2014 वाले यूनिटों का राशन नहीं आ रहा है जब सरकार ही हमारे को इस तरीके से राशन दे रही है तो इसमें हम लोग क्या कर सकते हैं यूनिट तो कार्ड पर चढ़े हैं लेकिन राशन भी तो यूनिट का आना चाहिए फिर भी हम लोग कोशिश करते हैं कि किसी को भी कम राशन ना मिले वहीं उपस्थित पूर्ति निरीक्षक महोदय सितारगंज ने बताया कि कुछ कार्ड धारको की शिकायत पर हमने आज कोटा धारक की जांच की इनका स्टॉक जांच के दौरान बिल्कुल सही पाया गया लेकिन फिर भी कुछ कार्ड धारकों की शिकायत है जिसकी जांच चल रही है जांच के बाद जो भी उचित कार्यवाही होगी वह पूर्ति निरीक्षक जिलाधिकारी महोदय के आदेश अनुसार की जाएगी

