कालाढूंगी बुधबार को एसडीएम रेखा कोहली व नगर पंचायत ईओ प्रतिभा कोहली के नेतृत्व व पुलिस टीम के साथ नगर पंचायत ने कालाढूंगी मुख्य बाजार व मुख्य बसस्टैंड से अतिक्रमण हटाया। एसडीएम रेखा कोहली व ईओ कोहली ने नगर के रोड किनारे लगाने बाले अतिक्रमण करियो को हटाया इसके बाद मुख्य बसस्टैंड मुख्य बाजार में सड़कों पर रेता बजरी फैलाने बाले मार्ग निर्धारण किया गया टीम ने सड़क पर सामान फैलाकर रखने वाले कुछ दुकानदारों का नकद चालान कर नकद शुक्ल वसूले। प्रशासन की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। बुधबार को पुलिस प्रशासन द्वारा कालाढूंगी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। प्रशासन की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कुछ व्यापारियों ने खुद ही सामान हटा लिया। प्रशासन की इस कार्रवाई की वीडीओ रिकार्डिंग भी की गई। इस दौरान, ईओ नगर पंचायत प्रतिभा कोहली, इमरान खान, भूपाल बोरा, आदि थे। इस दौरान एसडीएम रेखा कोहली ने अतिक्रमण करने बालो को सड़क पर सामान फैलाने वाले व्यापारियों का नकद चालान कर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई है। इसके बाद भी किसी व्यापारी ने सड़क पर दुकान लगाई तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।