कालाढूंगी उत्तराखंड में लागतार हो रही भारी बारिश से पहाड़ से बहने बाले नालों के उफनाने से खेतों में काश्तकारों की फसलों के भारी नुकसान हुआ है उसी क्रम मंगलवार को ब्लॉक अंतर्गत ग्राम, पूरनपुर, चकलुवा, कालाढूंगी बन्दोबस्ती, छोटी हल्द्वानी, नयागांव, कमोला, धमोला, बन्दरजुड़ा, बैलपड़ाव,का एसडीएम रेखा कोहली व तहसीलदार प्रियंका रानी विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने आपदा प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया गांव के जंगल व बरसाती नाले किनारे रहने बाले लोगो से हालचाल जाना। बही तहसील क्षेत्र के चकलुआ समेत अन्य गांवों में बाढ़ का पानी खेतो में घुसा हुआ है। जबकि कई ग्रामीण सामान बटोर कर सुरक्षित स्थान की ओर निकल रहे हैं। एसडीएम रेखा कोहली ने टीम के साथ प्रभावित दर्जनो गांवों का दौरा किया। ग्रामीणों का हालचाल लेकर आपदा की घड़ी में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से सीमावर्ती ब्लाक क्षेत्र कई पहाड़ी नालों में उफान पर हैं। इससे ब्लॉक अंतर्गत कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसा गया है। एसडीएम रेखा कोहली ने बाढ़ से प्रभावित ग्राम सभाओं समेत अन्य गांवों में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों का हालचाल जाना और मातहतों को लोगों की मदद के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बरसाती नाले से लगे मकानों पास जगह जगह भूमि कटाव हुआ जिस बजहा से एसडीएम रेखा कोहली ने उन लोगो को पंचायत भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए है। कई जगहों की ग्रामीण की पुलिया पूरी तरह तेज पानी के बहाब में बह गई। इस दौरान पटवारी मीना कोहली, लिपिक मोहम्मद इमरान, आदि मौजूद रहे