कालाढूंगी कांग्रेश प्रत्याशी महेश शर्मा को कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख ने दिया अपना समर्थन।
रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल समेत 36 लोगों को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व मंत्री यशपाल आर्य ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। सदस्यता कार्यक्रम में आए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि, जोश है कालाढूंगी के लोगों में परिवर्तन की चाह है। वही परिवर्तन की चाह रवि कन्याल और उनके साथियों को कांग्रेस में लेकर आई है
। परिवर्तन उत्तराखंड का नारा बन चुका है रवि कन्याल का कांग्रेस में आना इस मामले में शुभ है यह परिवर्तन के ध्वजवाहक है। कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा के समर्थन में आए ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल का कहना है कि कालाढूंगी विधानसभा परिवर्तन चाहती है। सैकड़ों और हजारों समर्थकों के साथ मैं आज विकासखंड कोटाबाग से कांग्रेस परिवार में शामिल हुआ हूं। क्षेत्र की जनता, प्रदेश के युवा कांग्रेस की सरकार बनाएंगे और आने वाले विकास कार्यों और रोजगार की मुद्दों पर काम करेंगे।