



कालाढूंगी कोरोना पॉजिटिव केस के नगर के वार्ड 4 व 3 में आने के बाद सभी 14 लोगो की रिपोर्ट निकेटिव आने के बाद अब सभी लोग अपने घर पहुंचे जिसके बाद कंटेंमेंट को भी 14 दिन पूरे होने के वायरस के खिलाफ जारी जंग में कालाढूंगी नगर अब जीत की तरफ बढ़ रहा है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव केश का ग्राफ लागतार बढ़ रहे है कालाढूंगी नगर के वार्ड 4 व 3 को की दो गलियों को कंटेंमेंट जोन में रखा गया था जिसको 14 दिन तक पाबंदियों के बाद आखिरकार एसडीएम गौरव चटवाल,सीओ पंकज गोरेला,डाक्टर अमित मिश्रा थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के द्वारा कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया। इन 14 दिन तक कोई नया केस नहीं आने पर प्रशासन ने इस एरिया में कंटेनमेंट जोन खत्म कर दिया है। इससे यहां के लोगों में खुशी की लहर है। इन दोनों वार्ड के कंटेनमेंट जोन को खोलने की जो रिपोर्ट प्रशासन ने तैयार की थी उसको एसडीएम गौरव चटवाल, सीओ पंकज गोरेला, डाक्टर अमित मिश्रा ने मंजूरी दे दी। दोनो वार्ड की गलियों में लगी बैरिकेड सभी बैरीकेडिग हटा दी गई।इस छूट के साथ यह भी तय किया गया कि इन एरिया के लोगों की हेल्थ स्क्रीनिग, पर सख्त निगरानी आगे भी जारी रहेगी। नगर पंचायत की टीम इन दोनो वार्डो को रेगुलर सेनिटाइज करेगी। कोई नया संदिग्ध मिलता है तो रैंडम सैंपलिग के बाद रिपोर्ट प्रशासन को जाती रहेगी। सामाजिक कार्य के लिए एकत्र नहीं हो सकते। फिजिकल डिस्टेंसिग, मास्क और साफ सफाई का सख्ती से पालन करना होगा। अब सिर्फ इन दोनो वार्ड सहित नगर के कई स्थानों पर ही पाबंदी रहेगी।

