



संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी उत्तराखंड में अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासियों को सिलसिला जारी है लेकिन उत्तराखंड में सबसे ज्यादा बाहरी राज्यों आए प्रवासियों में ही कोरोना वायरस का संक्रमण निकल रहा है इसकी चपेट में सबसे अधिक मामले जो देखे गए है दूसरे राज्यों से आने बालो में है। उत्तराखंड में प्रवासी मजदूरों और छात्रों के आने से इसके संक्रमण का मामला और बढ़ता जा रहा है। क्वारंटाइन सेंटरों में लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है। लोग दहशत में हैं। इसके बावजूद भी लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है। शनिवार को बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर श्रमिक व अन्य 423 लोग कालाढूंगी पहुँचे है उसके बाद चिकित्सओं और स्वास्थ्यकर्मियों ने उनकी जांच की।प्रवासियों को लेकर आई गाड़ी व ट्रेनों से उतरने के बाद सभी की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। इनके लिए दर्जन भर चिकित्सकों के साथ-साथ पारा कर्मियों को भी तैनात किए गए थे। डाक्टर अमित मिश्रा ने बताया 423 लोग जो बाहर से आये है उनका मेडिकल चेकव कर सबको 14 दिनों तक कोरंटिन किया गया है जो प्रवासियों अन्य राज्यों से आ रहे है हम लोग उनको सरकार द्वारा बनाये गए कोरंटिन में 14 दिन तक रखकर जांच कर रहे है में उनके खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है। प्रशासन की ओर से भोजन के साथ-साथ मास्क ग्लब्स दिए गए।

