


संपादक मुस्तज़र फारूकी

कालाढुंगी कालाढूंगी एसएसपी सुनील कुमार मीणा के निर्देश अबैध नशे कारोबार के बिरुद्ध पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है गुरुवार को देर रात्रि पुलिस ने एक युवक को स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है बताते चले कि नगर में आसानी से स्मैक की तस्करी करते बालो के खिलाफ पुलिस द्वारा लागतार अभियान जारी है बाहरी राज्यों यहाँ जिले में स्मेक पहुंच रही थी स्मैक के आदी हो चुके युवाओं को सप्लाई करने पहुंचे एक तस्कर को पुलिस ने देर रात्रि 3.2 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।आरोपी के पास से छोटे पैकेट में करीब 3.2 ग्राम स्मैक मिली है। आरोपी को अपराध एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देर रात्रि गुलजारपुर से धर दबोचा आरोपी राकेश कुमार पुत्र सोबन राम निवासी गुलजारपुर बंकी थाना कालाढूंगी को गुलजारपुर बंकी तिराहे से 3.2 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह बिलासपुर जनपद रामपुर से स्मैक लाकर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर नगर के आसपास के इलाको में बेचता था।
आरोपी राकेश कुमार पुत्र सोबन राम निवासी गुलजारपुर बंकी पर मुक़दमा अपराध संख्या 28/19 धरा 8/31 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया आरोपी ने भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन पुलिस घेराबंदी होने के कारण धर दबोचा गया।इससे पूर्व में भी क्षेत्र में तस्कर को दबोचने के लिए पुलिस को पहले काफी मशक्कत करनी पड़ी है। स्मैकियों की बढ़ती संख्या के साथ इसके सप्लायर पुलिस से बचने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस का स्टाप सादी वर्दी में मौके पर कई बार पहुंचे थे लेकिन कोई सफलता साथ नही लगी थी ।पकड़े बाली टीम में एसआई भूपाल राम पौरी,
कांस्टेबल लखविन्दर सिंह,प्रकाश सिंह आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।
