संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेर्तत्व बैलपडाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर एमवी के एक्ट के तहत 25 वाहनों का चालान कर 12500 रुपये का संयोजन शुल्क बसूला गया।
बही बिना मास्क व सामाजिक दूरी का पालन न करने पर भी पुलिस द्वारा 60 लोगों के चालान कर 12000 रुपये संयोजन शुल्क वसूल किया गया इसके अलावा जिन लोगों के द्वारा मास्क न पहनने बाले के चालान किए और उन लोगों को मास्क भी वितरण किए गए। बही पियूष कुमार पुत्र पनी राम निवासी-ग्राम गैबुआ खास बैलपडाव थाना कालाढूंगी नैनीताल व राजेन्द्र सिंह पुत्र खुशाल सिंह निवासी गाँव छोई थाना रामनगर
दाबका नदी में चला रहे डंपर के चालक का सत्यापन न कराने पर पुलिस द्वारा 83 अधिनियम के तहत चालान किया गया ।