कालाढुंगी।जनपद भर में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत शनिवार को कालाढूंगी पुलिस ने एक युवक को स्मैक सहित धर दबोचा। जानकारी देते हुए थाना अध्य्क्ष नन्दन सिंह रावत ने बताया कि उनके नेतृत्व में कालाढूंगी पुलिस लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाए हुए है और क्षेत्र को नशा मुक्त करना उनकी कोसिस है।उसी के चलते शनिवार को एसआई रमेश पंत,कॉन्स्टेबल मनोज जोशी, अतीक अहमद के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं अवैध तस्करी की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति आबिद पुत्र शब्बीर निवासी वार्ड नंबर 2 कालाढूंगी उम्र 22 वर्ष के कब्जे से 5.38 ग्राम स्मैक बरामद कर निगम के पास दिल्ली फार्म तिराहा से गिरफ्तार किया गया उक्त व्यक्ति के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत करवाई की गई है थाना अध्यक्ष रावत ने बताया अभियान आगे भी जारी रहेगा।