कालाढूंगी एसएसपी के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे
लॉकडाउन के दौरान पिछले एक माह में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल की सलाखों की हवा खिलाई जा चुकी है। इसके बाद भी शुक्रवार को कच्ची शराब तैयार करने का मामला सामने आया है।कालाढूंगी पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब भट्टी पर कच्ची शराब बनाते दो आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस को सूचना मिली थी कि हरिपुर धमोला में मुर्गी फार्म के पास कुछ लोग भट्टी बनाकर कच्ची शराब तैयार कर रहे हैं। इसी सूचना पर थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने हरमेश लाल पुत्र स्व० दुर्गाई निवासी ग्राम हरिपुर धमोला दीपक सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी हरिपुर नाम के दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया दरअसल पुलिस द्वारा एक संयुक्त टीम बनाकर थाना क्षेत्र के ग्राम हरिपुर धमोला के मुर्गी फार्म के पास दबिश दी गई थी। पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के उपकरण ड्रम, पाइप रबड़, बाल्टी,भगोना व करीब 03 लीटर शराब बरामद की। साथ ही, दो अभियुक्तों को भी मौके से गिरफ्तार किया। इन दोनों अभियुक्त गण के विरुद्ध धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 188 आईपीसी व 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते सभी शराब के ठेके बंद हैं, तो ये लोग इसी का फायदा उठाना चाह रहे थे और भट्टी लगाकर कच्ची शराब तैयार कर रहे थे। फिर दोगुने रेट में शराब की डिलवरी कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने इनके मंसूबों पर पानी फेर
दिया। पुलिस टीम में एसआई मनोहर सिंह पांगती कांस्टेबल धीरेन्द्र मर्तोलोया एवं आरक्षी लेखराज सिंह आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।
पुलिस कार्रवाई करती है
जिले में अवैध शराब के कारोबार के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई करती है। अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश दी जाती है। अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को जेल पहुंचाते हैं
एसएसपी सुनील कुमार मीणा