



संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। कालाढूंगी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को 87 पाउच कच्ची शराब के साथ धरदबोचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के निर्देशन और थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में कालाढूंगी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कालाढूंगी पुलिस द्वारा बुधवार को भूपेंद्र कुमार पुत्र कल्याण राम व संतोष कुमार पुत्र शंकर दयाल निवासी ग्राम मीठा आंवला फतेहपुर थाना मुखनी हल्द्वानी को 87 पाउच करीब 40 लीटर कच्ची के साथ दबोच लिया यह दोनों स्कूटी संख्या यूके 04 एजी 8836 से कच्ची शराब बेचने आ रहे थे जिन्हें चकलुवा बाजार के पास गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष महंत ने बताया स्कूटी को सीज करते हुए दोनों के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में
एसआई मनोहर सिंह, कांस्टेबल किशन नाथ, लखविंदर सिंह, प्रकाश चंद्र आदि मौजूद थे।

