कालाढूंगी के रामलीला मैदान में पहली बार लगी नुमाइश में अलग अलग राज्यो से आए दुकानदारों द्वारा जैसे हैंडलूम,हेंडीक्राफ्ट,सूती वस्त्र,आयुवैदिक मेडिसिन,फैंसी ज्वैलरी, फूड कोर्ट,आदि की दुकान व बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले ,मिक्की वास,सर्कस,भी लगे है। रामलीला मैदान में लगे मेले में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। वहां बिजली झूला, ड्रैगन झूला, रेलगाड़ी पर बैठने का लोग आनंद उठा रहे हैं। साथ ही खाने-पीने के स्टॉलों व कपड़े की दुकान पर भी लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। इसके अलावा यहाँ लगे हलवा पराठा खाने का स्वाद ले रहे है काला जादू जैसे का भी लोग आनंद ले रहे है। यहां का मेला 30 दिसम्बर तक चलेगा। इस मेले को शुरूआत को लगभग एक सप्ताह से अधिक बीत चुके है। मौसम के अच्छा होने के कारण अब लोग गुरुवार के अलावा भी यहां भारी मात्रा में आ रहे है। मेले का खूब रंग आने लगा है। यहां कई प्रकार के झूले व कई तरह की दुकाने सज गई है। मेला 20 दिन की अवधि तक चलेगा। रामलीला कमेटी व नगर पंचायत ने मेले में आने वाले लोगों के लिए लगभग सभी सुविधाएं मुहैया कराई है। जैसे पेयजल व्यवव्यस्था सफाई शौचालय सहित अन्य सभी सुविधाएं है। मेले में झूले खेल, खिलोने सहित कपड़ो व गेम्स बर्तन सेल आईटम की दुकाने नगर एवं ग्रामीण इलाकों के लोगो के मनोरंजन के लिए लगाई गई है। यहां कई दुकानदार अन्य शहरों से भी आए है, जिन्होंने कई अलग-अलग तरह की दुकाने लगाई है। इस व्यापार मेले की शुरुआत कैविनेट मंत्री बंशीधर भगत ने फीता काटकर की।