कालाढूंगी के विधानसभा ग्राम चिंतपुर में आम आदमी पार्टी की ग्रामीणों के साथ एक जनसभा आयोजित हुई आम आदमी पार्टी विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट विनोद तिवारी ,ने दर्जनों ग्रामीणों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई साथ ही एडवोकेट उच्च न्यायालय उत्तराखंड विनोद तिवारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। साथ ही एडवोकेट विनोद तिवारी जी ने ग्रामीणों से कहा आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने पर उत्तराखंड में भी दिल्ली मॉडल के आधार पर विकास कार्य किए जाएंगे दिल्ली के ही तर्ज पर सबको मुफ़्त, बिजली, शिक्षा एवम् प्रत्येक परिवार के व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराने का वायदा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी इस दौरान जिला सचिव जगदीष चंद्र, विधानसभा उपाध्यक्ष वकील अहमद, जिला उपसचिव लक्षम राम, नगर अध्यक्ष उस्मान सलमानी , मोहम्मद हारून, रमेश, पूरन कोहली सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।