


ब्रेकिंग न्यूज़ बरेली
बरेली से संवाददाता शाहिद अंसारी
बरेली के थाना शेरगढ़ अध्यक्ष अश्वनी कुमार कावड़ यात्रा रक्षाबंधन त्योहार तथा ईद-उल-जुहा के संबंध में एक पीस कमेटी की मीटिंग की गई जिसमें सभी गांव के ग्राम प्रधान कस्बे के चेयरमैन तथा धर्मगुरु व डीजे वालों ने भाग लिया

जिनको प्राप्त दिशा निर्देशों के बारे में तथा लॉक डाउन का पालन करने के बारे में सीओ रामानंद राय बहेड़ी शासन व प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश से अवगत कराया गया एवं दिशा निर्देश का पालन करने की अपील की एसआई दरोगा बबलू सिंह एसआई दरोगा विकास चौधरी कॉन्स्टेबल सोहेल अहमद कांस्टेबल केशव अत्री
और इसी उपलक्ष में एक पानी की आरो फ्रीजर सीओ रामानंद राय ने उद्घाटन कियाथानों शेरगढ़ में अपने समस्त स्टाफ का ध्यान रखते हुए स्वच्छ पानी का भी ध्यान रखें इसके अनुपालन में आज थाना शेरगढ़ पर एक बड़ा आरो फ्रिजर लगवाया गया जो थाने के मुख्य गेट पर जिसमें एक टूटी
अंदर की ओर तथा एक बाहर की ओर की जो रास्ते में बहार आने जाने वाले व्यक्ति को भी
स्वच्छ एवं ठंडा पानी मिल सके उसका आज श्रीमान सीओ बहेड़ी महोदय द्वारा उद्घाटन किया गया
