भोजपुर -किशोर की हत्या कर शव फंदे पर लटकाया। भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मन्सूरपुर निवासी आज़ाद मोहम्मद पुत्र अफताब उम्र(16 )गांव रुस्तमपुर तिगरी मे मुर्गे की दुकान करता था
सोमबार की शाम दुकान बन्द करके चला गया देर रात घर नही पौहचने पर परिजनो ने तलाशी शुरु की तो उसका शब गाँव अहमदपुर बसामनपुर गन्ने के खेत मे पेड से लटका हुआ मिला परिजनो को इसकी सूचना मिलते ही घर पे कोरहाम मच गया ।हत्तिय की सूचना पर भोजपुर पुलिस मौके पे पोह्ची ओर जल्द ही घटना का खुलासा करने का अस्वसवासन दिया इसके बाद शब पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।