किसानों के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञाप
संवाददाता शाहिद अंसारी
बरेली नबीरे आला हज़रत क़ायदे मिल्लत व आई एम सी प्रमुख हज़रत मौलाना तौक़ीर रज़ा खान के निर्देश पर इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल के तमाम पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम बरेली जिला अधिकारी के माध्यम से किसानों के समर्थन में ज्ञापन सौपा आज आईएमसी ने मिशन गेट के सामने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया और तीनों काले कानून वापस लेने की भारत सरकार से मांग की और प्रदर्शन के उपरांत आईएमसी के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रैट की तरफ रवाना हुए| दामोदर पार्क से आगे एडीएम ई,एसपी सिटी, सीओ सिटी, ने भारी फ़ोर्स के साथ आईएमसी कार्यकर्ताओं को वही रोक लिया |आईएमसी कार्यकर्ताओं ने फिर वही नारेबाजी की और प्रदर्शन किया इसके बाद एडीएम ई के मध्यम से महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य को संबोधित ज्ञापन दिया |इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव/प्रवक्ता डॉक्टर नफीस खान ने कहा कि कानून जनता की भलाई के उद्देश्य से बनाया जाता है सरकार ने किसानों से संबंधित जो तीन काले कानून बिना किसानों के राय मशवरा से बनाएं है वे किसानों के हित में नहीं है जिसके कारण पूरे देश भर के किसान मर्द औरत बच्चे बूढ़े जिनमे सब शामिल है वो इस कड़ाके की ठंड में सड़को पर उतर आया हैँ और यह तीनों काले कानून किसानो पर जबरन थोपे जा रहे है बड़े अफसोस की बात है कि केंद्र सरकार अब तक 5 मिटेंगे कर चुकी है मगर अब तक कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है और सरकार टाइम बर्बाद करने में जुटी हुई है ताकि किसान थक जाएं और थक हार कर वहां से आंदोलन करने से हट जाएँ |हमारी केंद्र सरकार से मांग है केंद्र सरकार यह भूल जाए कि किसान संयम तोड़ देगा और किसान घर चला जाएगा | पर यह हमारी सरकार की बहुत बड़ी भूल है देश के किसान बिना कानून वापस हुए अपने घर वापस नहीं जाएगा | क्यों कि पूरे देश से हमारे किसान भाइयों को समर्थन मिल रहा है किसान हमारे देश के अन्नदाता है और जो रोटी खाता है वह जरूर किसानों के साथ खड़ा है जो किसानों के साथ खड़ा नहीं है वह उनके साथ एहसान फरामोशी कर रहा है | हमारे देश की सरकार को कुछ भी नज़र नहीं आ रहा है कि हमारे देश के किसान इस ठंड के मौसम में वह लोग अपने बच्चों पूरे घर वालों के साथ सड़कों पर पड़े हुए हैं और उनको तारीख पे तारीख दिए जा रही है कल जो मीटिंग है सरकार और किसानो के बीच में तो अगर हमारी सरकार किसानो के हित में हल नहीं निकालती है | तो मौलाना तौकीर रजा खान अपने एक-एक कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में जाकर किसान भाइयों के साथ उनके आंदोलन में बैठेगी| इस मौके पर डॉ नफीस खान, मो सलीम खान, मो नदीम खान, इसरार कुरैशी, अफ़ज़ाल बेग, हाफ़िज़ शराफत, इफ्तिखार कुरैशी, शमशाद प्रधान, मकबूल प्रधान, अशफ़ाक़ प्रधान, इक़बाल एड, फरहान रज़ा खान, चौधरी राशिद खान, मुशाहिद खान, नोमान रज़ा खा, शहज़ाद पठान आदि लोग उपस्थित रहे