


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

उत्तराखंड नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश जी ने कहा किसानो को कर्ज नहीं तत्काल राहत दे सरकार। लॉकडाउन में सरकार ने बीस लाख करोड़ रुपये के पैकेज की बात कही है, लेकिन इससे हमारे अन्नदाता “किसान” का भला नहीं हुआ है।
किसान पहले से कर्ज में था और इस लॉकडाउन के कारण उस पर कर्ज का बोझ और बढ़ गया है। ऊपर से अतिवृष्टि और ओलावृष्टि ने किसानों पर आपदा लाने का कार्य किया है। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से मांग की है कि वो किसानों को राहत देने का कार्य करें और तत्काल 10 हज़ार की आर्थिक मदद उनके खातों पर पहुँचाये तथा गन्ना, गेहूं और धान किसानों को फसल का लंबित भुगतान अतिशीघ्र देने सहित सभी फसलों का उचित समर्थन देने का कार्य करें ना कि कर्ज देकर कर्ज को बढ़ाने का कार्य करें।
