



क्राइम रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी
किसी भी कीमत पर उत्तराखंड में लॉक डाउन में नहीं होगी डील सख्ती से होगा पालन (अशोक कुमार महानिदेशक)

अशोक कुमार महानिदेशक
हल्द्वानी बुधवार को श्री अशोक कुमार महानिदेशक, अपराध एंव कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड देहरादून महोदय की अध्यक्षता में पुलिस बहुउददेशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन होने पर व बनभूलपुरा क्षेत्र में लगे कफ्र्यू की समीक्षा की गयी तथा समस्त अधिकारियो/थाना प्रभारियों को निम्न दिशा निर्देश दिये गये।


1- महानिदेशक, अपराध एंव कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड देहरादून महोदय द्वारा समस्त अधिकारियों /थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में अग्रिम आदेशों तक कफ्र्यू प्रभावी बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे तथा कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के दृष्टिगत लाॅक डाउन व धारा 144 सीआरपीसी का उलंघ्घन करने वालों के विरूद्व सुसंगत धाराओं में अभियोग करना सुनिश्चित करेंगे।
2- किसी भी व्यक्ति के द्वारा क्षेत्र सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक अफवाहों धर्म, राष्ट्रीयता, राष्ट्र भाषा,भेदभाव के अन्य आधारों को सार्वजानिक व्यवस्था शालीनता के आधार पर शत्रुता को बढाने, सामग्री,चित्र, फोटो, वीडियो को व्हाट्सएप, ट्विटर,इंस्ट्राग्राम आदि में पोस्ट या शेयर करता है तो उस व्यक्ति एवं एडमिन के विरूद्व तत्काल अभियोग पंजीकृत करना सुनिश्चित करेंगे। जनपद नैनीताल की सम्मानित जनता से अपील की गयी कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर बिना सत्यता जाने विश्वास ना करें।
3- जनपद में सेक्टर प्रभारी को दायित्व सौपा जाये कि वह क्षेत्रीय पार्षद/पुलिस सारथी आदि सम्म्राांत व्यक्तियों से सम्र्पक स्थापित कर लोगों की समस्याओं के बारे में पता लगाकर प्रशासन को अवगत कराकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे।
4- थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जिन स्थानों में पेट्रोलिंग कम है वहां आवश्यकता अनुसार पेट्रोलिंग बढाना सुनिश्चित करेंगे।
5- बनभूलपुरा क्षेत्र में वर्तमान में जो सेक्टर बनाये गये है उनमें प्रत्येक सेक्टर में एक-एक निरीक्षक एलआईयू एक-एक उ0नि0 एलआईयू को सेक्टर प्रभारी बनाया जाना सुनिश्चित करेगें।
6- बनभूलपुरा क्षेत्र में वर्तमान में 02 कम्पनी आर0ए0एफ0 लगायी है। आर0ए0एफ0 को पेट्रोलिंग डयूटी में लगाया जाना सुनिश्चित करेंगे साथ आर0ए0एफ0 की पेट्रोलिंग के साथ 01-01 उ0नि0 लगाये जाने के दिशा निर्देश दिये गये।
7- थाना बनभूलपुरा से उपनिरीक्षक श्री मनोज कुमार यादव, कांस्टेबल परवेज अली, उप निरीक्षक एलआईयू श्री तजुम्मिल हुसैन के द्वारा थाना बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत स्थित विभिन्न मस्जिदों में विभिन्न राज्यों से आए 63 जमातियों को क्वॉरेंटाइन किया गया जिसमें 05 जमाती संक्रमित पाए गए तथा सभी संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों के चिन्हीकरण की कार्रवाई कर सभी व्यक्तियों व उनके परिवारों के लगभग 200 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया जिसमें 2 व्यक्तियों पॉजिटिव पाए गए उपरोक्त कर्मचारियों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने के खतरे को कम किया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत अच्छे कार्य किए जाने पर श्री अशोक कुमार महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड देहरादून महोदय द्वारा प्रत्येक कर्मचारी 2500-2500 रुपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया

उक्त समीक्षा बैठक में श्री सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल,श्री अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, श्री राजीव मोहन अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, श्री दिनेश चन्द्र ढौडियाल क्षेत्राधिकारी लालकुंआ, श्री पंकज गैरोला क्षेत्राधिकारी रामनगर, श्री शान्तुन पारासर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, श्री अनुषा बडोला क्षेत्राधिकारी भवाली, आर0ए0एफ0 के अधिकारी,श्री दीप चन्द्र भटट् निरीक्षक एल0आई0यू0 नैनीताल, श्री भूपेन्द्र सिंह भण्डारी प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल,श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा,श्री नन्दन सिह रावत थानाध्यक्ष काठगोदाम,श्री भगवान सिह मेहर थानाध्यक्ष मुखानी,श्री सीएस भटट् आशुलिपिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल,श्री देवेश पाण्डे वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री प्रमोद पाठक, पी0आर0ओ0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल आदि मौजूद रहे।
