कृषि विधेयक के विरोध में, हाथों में मशाल पकड़कर किया प्रदर्शन
रिपोर्टर समी आलम
हल्द्वानी समी आलम की रिपोटयुवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिंस व जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह गौनिया के नेतृत्व में तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में एकत्रित हुए। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले कृषि विधेयक के विरोध में हाथों में मशाल पकड़कर केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया। प्रदेश सचिव हरीश मेहरा व विधानसभा अध्यक्ष त्रिलोक सिंह कठायत ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों का उत्पीड़न करने में लगी हुई है यह किसी विधेयक किसान विरोधी है और यह विधेयक नरेंद्र मोदी की किसान विरोधी सोच को दर्शाता है। जिला महासचिव प्रदीप नेगी व जिला प्रभारी देवेन्द्र सिंह धौनी ने कहा कि इस विधेयक के बाद किसान बड़े बड़े पूंजीपतियों के गुलाम मात्र बनकर रह जाएंगे, इस विधेयक में न्यूनतम समर्थन मूल्य का कोई जिक्र नहीं है। प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिंस ने कहा कि भाजपा इस कानून के विरोध में आम जन की आवाज को दबाने का काम कर रही है,
मशाल जुलूस की परमिशन मांगने पर भी परमिशन नहीं दी गई। यह कृत्य भाजपा के लोकतांत्रिक विरोधी चेहरे को दर्शाता है। इस दौरान अर्णव कम्बोज,गोपाल अधिकारी,पवन जाटव, कैलाश शाह, जीवन सिंह बिष्ट, हेमंत कुमार सूरज , सलीम सिद्दीकी, पार्षद रोहित, अंकित परिहार ,मानस बेलवाल, प्रवीण भट्ट, रवि सागर, आशीष कुडाई, पूरन बिष्ट, हिमांशु जोशी, रितेश कुलयाल,पंचम गोस्वामी, आसिफ अली, कमल तिवाड़ी, सुमित कुमार, कपिल नेगी, रिजवान हुसैन,नितिन जाटव , राजेंद्र रावत , सरफराज, रिहान हुसैन, परवेज आलम, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।