


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल


हल्द्वानी :- सज गया बाजार शहर हल्द्वानी में कृष्ण कन्हैया के जन्मोत्सव पर कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है शहर के विभिन्न मंदिरों एवं कान्हा के भक्तों के द्वारा घरों में कृष्ण कन्हैया और राधा को आकर्षक पालनो में बिठाकर आकर्षक पोशाकों के साथ पालने में झुलाया जाता है कृष्ण जन्माष्टमी से पहले हल्द्वानी बाजार में सज गए
आकर्षक पालने एवं कृष्ण कन्हैया और राधा की आकर्षक पोशाकों से सज गई दुकानें लेकिन शहर का व्यापारी असमंजस में क्या शनिवार और रविवार को नहीं होगा लॉकडाउन एक ओर शहर में कृष्ण कन्हैया के जन्म उत्सव को लेकर लोगों में भारी उत्साह है वहीं दूसरी ओर बाजार में व्यापारियों के द्वारा असमंजस बना है कि शनिवार को और रविवार को लॉकडाउन होगा या बाजार खुलेगा हम बताते चलें आपको अगले सप्ताह कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व है।
