केसरिया हिंदू परिषद ने युवा मोर्चा टीम का किया गठन
रिपोर्टर-समी आलम
नैनीताल मैं केसरिया हिंदू परिषद में युवा मोर्चा की टीम का हुआ गठन कमल तिवारी बने प्रदेश प्रभारी युवा मोर्चा के आप भी हकदार हैं अपने समाज में हो रहे अवैध कार्य को बंद करवाने के लिए और अन्य सामाजिक शिकायतें है
तो संपर्क कर सकते हैंकेसरिया हिंदू परिषद मैं आपका स्वागत है पूरे भारत में सामाजिक संगठन कार्य कर रहा है शासन प्रशासन जनता के सहयोग से हमारा कार्य चल रहा है प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई शपथ