


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

बिना अनुमति एवम सूचना के बुद्धपार्क नगर निगम हल्द्वानी तक जलूस से यातायात आवागमन बाधित होने कोतवाली में दर्ज मुकद
हल्द्वानी में नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा सीनियर कांग्रेसी नेता सुमित हृदेश के नेतृत्व में कोरोना काल मे नगर निगम द्वारा शहर में शोशल डिस्टेन्स के बनाये गोलों में भ्रष्टाचार के खिलाफ नगर निगम का घेराव करने के लिये निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुये सुमित हृदेश अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवम पार्षदों के साथ जुलूस निकालने से यातायात व्यवस्था अवरुद्ध होने पर प्रताप सिंह नगरकोटी चौकी प्रभारी भोटियापड़ाव के द्वारा 1- राहुल छिमवाल निवासी सुभाष नगर, 2- नरेंद्र रोडू निवासी आवास विकास, 3- ध्रुव कश्यप निवासी राजपुरा, 4- रवि जोशी पार्षद निवासी बद्रीपुरा, 5- राजेंद्र जीना पार्षद वार्ड नंबर, 6- शकील सलमानी निवासी बनभूलपुरा, 7- महेश चंद्रा पार्षद टनकपुर रोड, 8- तस्लीम निवासी बनभूलपुरा, 9- रोहित पार्षद अंबेडकरनगर,10- गुफरान निवासी लाइन नंबर,11- राज राजू रावत निवासी काठगोदाम, 12- वरुण भाकुनी निवासी काठगोदाम, 13- सतीश नैनवाल 14- नवीन पांडे निवासी काठगोदाम, 15- गुड्डू वारसी बरेली रोड गोल्डन फर्नीचर के पास 16- तौफ़ीक़ निवासी ठोकर बनभूलपुरा, 17- हेमंत शर्मा मोना, 18- पिन्नू आर्य निवासी राजपुरा आदि व इनके 10-12 अन्य लोगों द्वारा बिना अनुमति व बिना सूचना के एक राय होकर नगर निगम हल्द्वानी तक जलूस निकाले जाने व यातायात आवागमन बाधित होने व वर्तमान समय में कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 महामारी के चलते उचित सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु जारी आदेश निर्देशों का पालन ना करने के संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या 312/2020 धारा 147/ 341/ 269 /270 भादवि व 51 डी0एम0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया
