



रिपोर्टर मो. हनीफ
लॉकडाउन : गरीबो को खाना बाटकर की मदद
कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के चलते हुए। कांग्रेसी नेता सुहेल अहमद सिद्दीकी ने आगे आकर गरीबों की मदद करने के लिया है संकल्प
सुहेल अहमद सिद्दीकी
गरीबों के लिए खाना और अनाज बांटने का कार्यक्रम लगातार चल रहा है।
जब से लॉक डाउन हुआ है।

तब से एक भी दिन नॉन स्टॉप होकर लोगों की लॉक डॉन के दौरान की है हर पल मदद
कोरोना से बचाब के प्रति जागरूक करने के लिये भी बोलते दिख रहे हैं।
जरूरत मंद व असहाय परिवारो को घर, घर जाकर खाना, राशन सामग्री वितरित की,और साथ ही साथ कोरोना से बचने के लिये तथा सोशल डिस्टनसिंग का भी पूरा ध्यान रखा और लोगो से अपील भी की सोशल डिस्टनसिंग का पालन करे, और घरों में रहे ,
और यह भी कहा कि जब तक लॉक डॉन हैं, तब तक मे किसी व्यक्ति को भी भूखा नही सोने दूंगा, हम मदद के लिए 24 घण्टे तत्पर है और यह पूरी प्रक्रिया ऐसी ही चलती ही रहेगी
जब तक लॉक डॉन है।
