कालाढूंगी विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के प्रयासों से विकासखंड कोटबाग की विभिन्न सड़क मार्गों के नवीनीकरण के लिए एक करोड़ 32 लाख रुपये की धनराशि सरकार ने स्वीकृत कर दी है। विकास भगत ने बताया कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर छतिग्रस्त ग्रामीण सड़को का नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कालाढूंगी से मूसाबंगर ,कोटबाग के शंकर चौक से रामदत्त मार्ग सहित पांच ग्रामीण सड़को का नवीनीकरण होना है। इन मार्गो की स्वीकृति हेतु भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगा सिंह मेहरा ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का आभार जताया।