कालाढूंगी कोटाबाग मार्ग में एक खाली ट्रेक्टर-ट्रॉली अनियन्त्रित होने से साल के पेड़ में जा टकराई। गनीमत रही कि हादसे में ट्रेक्टर का चालक व पीछे बैठा एक मजदूर बाल-बाल बच गए।
गौरतलब है कि इन दिनों टैक्टर ट्रॉलियों से हक्कुक़ निहाल का रेता टेक्टरों ट्रॉली से रेत निकाला जा रहा है। रेत उतारकर कोटाबाग की और से लौट रहे कालाढूंगी आते बक्त यह हादसा हुआ बताया जा रहा कोटाबाग के साल के जंगल में आए दिन हादसे हो रहे है। कोटाबाग मार्ग में जगह जगह गहरे गड्ढे हो गए जिस कारण यहां इस मार्ग में आय दिन हादसे होना आम बात है।