कालाढूंगी। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कालाढूंगी विधान सभा के कोटाबाग छेत्र में विधायक प्रतिनिधि विकास भगत के नेतृत्व में मुसाबंगार और बजूनिया हल्दू के युवाओ से भाजपा कार्यकर्ताओं ने संवाद किया और आगामी चुनाव में भाजपा को विजय बनाने की अपील की। इस अवसर पर 40 युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में युवाओं से निवेदन किया की क्षेत्र के विकास के लिये भाजपा को मजबूत करे। इस बार विधायक बंशीधर भगत द्वारा कोटाबाग के क्षेत्र में शानदार विकास कार्य हुए है। जिसमे प्रमुख रूप से देचोरी पुल 2 करोड़,अपरकोटा नहर का जीर्णोद्धार 1 करोड़, आवलाकोट पयेजल योजना की स्वीकृति 2 करोड़,बजूनिया हल्दू,पतालिया और मुसाबंगार पयेजल योजना की स्वीकृति 8 करोड़,कोटाबाग महाविद्यालय में 3 करोड़ की लागत से भवन निर्माण और कृषि विज्ञान एवम पोस्ट ग्रेजुएशन की स्वीकृति और सडको के निर्माण प्रमुख है।कार्यक्रम में प्रधान सुमन आर्य ,नवींन गरजोला ,जोगा मेहरा ,दिनकर मासीवाल ,रमेश जोशी ,बसन्त बल्लभ तिवारी ,शोभा टम्टा ,नवींन पंत ,पूर्व छात्र संघ अध्य्क्ष वीरेन्द्र बिष्ठ ,विनोद जोशी ,विक्की चोकडायत ,नकुल सती ,आंनद बल्लभ भगत ,मनोज मशीवाल,चंदू सनवाल ,प्रीतम बिष्ठ ,पंकज ढोडियाल ,भीम सिंह जलाल ,नवींन जोशी ,गौरव राणा ,मुकुल बिष्ठ ,अजय पंत ,राजू बिष्ठ समेत युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।