


रिपोर्टर युसूफ वारसी

बहार से आकर टेस्ट नहीं करवाने पर किया गया मुक़दमा दर्ज….
हल्द्वानी :- धर्म सिंह नेगी कॉन्स्टेबल अनिल शर्मा के अंदर इलाका थाना क्षेत्र से वापस आकर जुबानी सूचना अंकित कराई गई कि रेडियोग्राम 50 जी आर 150 दिनांक 23 साथ 2020/237 के अनुपालन के दृष्टिगत सूची में अंकित निवासी छोटी रोड नियर कुरेशी होटल लगभग 20 वर्ष पुत्र मोहम्मद नसीम मोबाइल नंबर 96 39 97 4798 उपरोक्त को वास्ते मेडिकल चेकअप काफी खोजबीन की गई तो जो दिए गए पते पर मौजूद मिले तथा पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 16 साथ 2020 को सुबह रामपुर गए थे
व शाम को वापस घर आगये बताया तथा इनके द्वारा गौलापार स्टेडियम में जाकर के टेस्ट नहीं कराया गया की कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि गलती हो गई है उक्त केंद्र सरकार राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया गया तथा कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत उपेक्षित पूर्ण प्रदेश पूर्ण कार्य जिससे जीवन के लिए संकट पूर्व रोग संक्रमण को लाकर अन्य व्यक्तियों के जीवन को संकट में डालना उपरोक्त व्यक्तियों का यह कृत्य धारा 269 / 270 आईपीसी धारा महामारी अधिनियम (51) का आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है मुकदमा दर्ज किया गया ।
