


रिपोर्टर शाहिद अंसारी

बहेड़ी में फिर करोना मरीज मिलने पर बहेड़ी वासियों के दिल में बैठा डर
बहेड़ी के मुख्य मार्ग सेंटर प्वाइंट मार्केट के बराबर में बिग काम्प्लेक्स मैं कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर बहेड़ी मैं हाहाकार मच गया और अकबर शहीद बाबा के यहां से डॉक्टर हैदर की दुकान का एरिया हॉटस्पॉट कराया गया
बहेड़ी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही इसी बात को लेकर आज बहेड़ी के मार्केट पर पड़ा एक भारी असर।
